mahapurushon ke anmol vachan wallpaper

पहुँच गए हैं, कई राज मेरे गैरों के पास,
कर लिया था मशवरा, एक रोज़ अपनों के साथ

धन से बेशक गरीब रहो पर दिल से रहना धनवान,
अक्सर झोपडी पे लिखा होता है सुस्वागतम,
और महल वाले लिखते है कुत्ते से सावधान

अनमोल सुविचार
जीवन में आपको कौन-२ मिलेगा ये समय तय करेगा
जीवन में आप किस-२ से मिलेंगे ये आप तय करेंगे
किस-२ के दिलों में रहेंगे ये आपका व्यवहार तय करेगा

इतर से कपड़ों का महकाना
कोई बड़ी बात नहीं है,
मज़ा तो तब है जब
आपके किरदार से खुशबु आये !

Positive Attitude Shayari Hindi Wallpaper On Life – Anmol Suvichar Picture Zindagi Par :
जिंदगी तुझसे हर कदम पर
समझौता क्यों किया जाए,
शौक जीने का है मगर
इतना भी नहीं कि
मर मर कर जिया जाए,
जब जलेबी की तरह
उलझ ही रही है तू
ऐ जिंदगी,
तो फिर क्यों न तुझे
चाशनी में डुबा कर
मजा ले ही लिया जाए।