Hey Sai Nath Tere Mandir Mein Aaye Hai Hum Fariyaadi Darshan De Apne Bhakto Ko Sai Tod De Aaj Samadhi Sai

हे साईं नाथ तेरे मन्दिर में आये है हम फ़रिआदी |
दर्शन दे अपने भक्तो को, साईं तोड़ दे आज समाधी साईं ||

दिल नहीं लगता कहीं हमारा अब तो इस संसार मे |
आये है हम साईं बाबा तेरे ही दरबार मे ||

जब से तेरा रहम हुआ है, सवर गया है जीवन |
जी करता है करदे अर्पण, तुझ को अपना तन मन |
करें बस तेरी भक्ति, लगा के पूरी शक्ति ||
डूबा रहे मन हर पल हर दिन अब तेरे ही प्यार मे |
आये है हम साईं बाबा तेरे ही दरबार मे ||

हम को अपनी नज़रों से तू कभी ना गिरने देना |
हम पर हैं जो नज़रे तेरी उन्हें ना फिरने देना |
रहें हम तेरी नजर मे हमेशा तेरी नज़र मे ||
जीवन का हर लम्हा गुजरे बस तेरे ही द्वार मे |
आये है हम साईं बाबा तेरे ही दरबार मे ||


Leave a Reply