शिव शंकर डमरू वाले मेरा सहारा तू ही है,
लोक्कां दे लक्खा सहारे मेरा सहारा तू ही है
मेरा सहारा तू ही है, मेरा सहारा तू ही है ,तेरी जटों में गंगा साजे, गल नाग राज विराजे
तू तो सबके कष्ट मिटादे, मेरा सहारा तू ही है,
शिव शंकर डमरू वाले मेरा सहारा तू ही है,
लोक्कां दे लक्खा सहारे मेरा सहारा तू ही हैतेरी माथे में चन्दा साजे, कानो में कुंडल साजे
तूने लाखों पापी तारे, मेरा सहारा तू ही है,
शिव शंकर डमरू वाले मेरा सहारा तू ही है,
लोक्कां दे लक्खा सहारे मेरा सहारा तू ही हैतू खावे भंग के गोले, तू अलक निरंजन बोले
तू द्वारे दया के खोले, मेरा सहारा तू ही है,
शिव शंकर डमरू वाले मेरा सहारा तू ही है,
लोक्कां दे लक्खा सहारे मेरा सहारा तू ही हैमेरी नैया डगमग डोले, इक तू ही है रे खीवया
मेरी नैया पार लगादे, मेरा सहारा तू ही है,
शिव शंकर डमरू वाले मेरा सहारा तू ही है,
लोक्कां दे लक्खा सहारे मेरा सहारा तू ही हैजग वालो ने ठुकराया, मैं द्वारे तेरे पे आया
अब तू तोह मुझे अपनाले, मेरा सहारा तू ही है,
शिव शंकर डमरू वाले मेरा सहारा तू ही है,
लोक्कां दे लक्खा सहारे मेरा सहारा तू ही है