Bajrang Ke Charno Mein Ek Phool Chadana Hai

ना स्वर हैं, ना सरगम हैं, ना लय न तराना है।
बजरंग के चरणो में एक फूल चढ़ाना है॥

तुम बाल समय में प्रभु, सूरज को निगल डाले,
अभिमानी सुरपति के, सब दर्प मसल डाले,
बजरंग हुए तब से, संसार ने जाना है।
बजरंग के चरणो में एक फूल चढ़ाना है॥

जब राम नाम तुमने, पाया ना नगीने में,
तुम चीर दिए सीना,सिया राम थे सीने में,
विस्मित जग ने देखा ,कपि राम दीवाना हैं।
बजरंग के चरणो में एक फूल चढ़ाना है॥

सब दुर्ग ढ़हाकर के, लंका को जलाए तुम,
सीता की खबर लाये, लक्ष्मण को बचाये तुम,
प्रिय भरत सरिस तुमको, श्री राम ने माना है।
बजरंग के चरणो में एक फूल चढ़ाना है॥

हे अजर अमर स्वामी, तुम हो अन्तर्यामी,
हूँ दीन हीन चंचल, अभिमानी अज्ञानी,
यदि तुमने नज़र फेरी, फिर कहाँ ठिकाना है।
बजरंग के चरणो में एक फूल चढ़ाना है॥


Ye Raj Dilo Pe Karta Hai Salasar Hanuman Mera Bhakto Ko Jholi Bharta Hai Mehandipur Hanuman Mera

ये राज दिलो पे करता है सालासर हनुमान मेरा
भगतों की झोली भरता है मेंहदीपुर हनुमान मेरा
बजरंगबली के जैसा ना कोई देव मिलेगा
तुम जय श्री राम कहोगे,ये बेड़ा पार करेगा
अपना सालासर वाला,बाबा बड़ा दिलवाला
अपना मेंहदीपुर वाला ,बाबा बड़ा दिलवाला
बजरंगी..भगतों का रखवाला..मेरा बजरंग बाला
भगतों का रखवाला..

ये शिवजी का अवतारी बाबा बड़ा बलकारी
बाबा की महिमा सारे जग से न्यारी रे
जो भी शरण में आये उसको ये गले लगाये
चरणो में शीश झुकाये दुनिया सारी रे
जो माँगा है पाया है,जो शरण तेरी आया है
ये जग सारा बजरंगी सब तेरी ही माया है…माया है…माया है…
अपना सालासर वाला,बाबा बड़ा दिलवाला
बजरंगी..भगतों का रखवाला..मेरा बजरंग बाला
भगतों का रखवाला..

कहीं मेंहदीपुर वाला ,कहीं सालासर वाला
कोई कहता तुझको अंजनी का लाला रे
राम का दीवाना है,सारे जग ने जाना है
राम के धुन पे बाला है मतवाला रे
सीने में राम बसाके,श्री राम प्रभु के आगे
ये पाँव में घुंघरू बांधे,फिर छम छम करके नाचे..नाचे …ए नाचे..
अपना सालासर वाला,बाबा बड़ा दिलवाला
बजरंगी..भगतों का रखवाला..मेरा बजरंग बाला
भगतों का रखवाला..

आजा तू आजा प्यारे,बाबा की महिमा गाले
सालासर वाले का दरबार निराला रे
बाबा की किरपा होगी,खुशियों की वर्षा होगी
खुल जायेगा तेरी किस्मत का ताला रे
बाबा का दर है सच्चा,पल पल ये देता पर्चा
घर घर में जाके देखो,है बालाजी की चर्चा..चर्चा..हे चर्चा..
अपना सालासर वाला,बाबा बड़ा दिलवाला
बजरंगी..भगतों का रखवाला..मेरा बजरंग बाला
भगतों का रखवाला..

ये राज दिलो पे करता है सालासर हनुमान मेरा
भगतों की झोली भरता है मेंहदीपुर हनुमान मेरा
बजरंगबली के जैसा ना कोई देव मिलेगा
तुम जय श्री राम कहोगे,ये बेड़ा पार करेगा
अपना सालासर वाला,बाबा बड़ा दिलवाला
अपना मेंहदीपुर वाला ,बाबा बड़ा दिलवाला
बजरंगी..भगतों का रखवाला..मेरा बजरंग बाला
भगतों का रखवाला..


Salasar Wale Ne Kamaal Kar Diya Jo Bhi Aaya Dar Pe Malamaal Kar Diya

सालासर वाले ने कमाल कर दिया,
जो भी आया दर पे मालामाल कर दिया।
मेंहदीपुर वाले ने कमाल कर दिया,
जो भी आया दर पे मालामाल कर दिया॥

दानियो में दानी मेरा सालासर वाला,
बड़ा दिलदार सारे जग का रखवाला।
सुन करके अर्जी सबका काम कर दिया,
जो भी आया दर पे मालामाल कर दिया॥
सालासर वाले ने कमाल कर दिया,
जो भी आया दर पे मालामाल कर दिया॥

दीनो को सहारा देके सुख बरसाता,
जिसका न कोई उसे गले से लगाता।
भगतों का पूरा हर काम कर दिया,
जो भी आया दर पे मालामाल कर दिया॥
सालासर वाले ने कमाल कर दिया,
जो भी आया दर पे मालामाल कर दिया।

मान सम्मान दे, भरे भंडारे,
सालासर बाबा सबकी बिगड़ी सँवारे।
दुष्टो का तो हाल ही बेहाल कर दिया,
जो भी आया दर पे मालामाल कर दिया॥
सालासर वाले ने कमाल कर दिया,
जो भी आया दर पे मालामाल कर दिया।


Hey Dukh Bhanjan Maruti Nandan Sun Lo Meri Pukar Pawansut Vinti Barambar

हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन, सुन लो मेरी पुकार |
पवनसुत विनती बारम्बार ||

अष्ट सिद्धि नव निद्दी के दाता, दुखिओं के तुम भाग्यविदाता |
सियाराम के काज सवारे, मेरा करो उधार ||

अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी, तुम पर रीझे अवधबिहारी |
भक्ति भाव से ध्याऊं तुम्हे, कर दुखों से पार ||

जपूं निरंतर नाम तिहरा, अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा |
राम भक्त मोहे शरण मे लीजे भाव सागर से तार ||


Jai Jai Jai Hanuman Gosai Kripa Karo Maharaj

दोहा: बेगी हरो हनुमान महाप्रभु, जो कछु संकट होए हमारो |
कौन से संकट मोर गरीब को जो तुम से नहीं जात है टारो ||

जय जय जय हनुमान गोसाईं, कृपा करो महाराज |

तन मे तुम्हरे शक्ति विराजे, मन भक्ति से भीना |
जो जन तुम्हरी शरण मे आये, दुःख दरद हर लीना |
महावीर प्रभु हम दुखियन के तुम हो गरीब नवाज ||

राम लखन वैदेही तुम पर सदा रहे हर्षाये |
हृदय चीर के सारे जग को, राम सीय दर्शाए |
दोऊ कर जोड़ अरज हनुमंता कहिओ प्रबु से आज ||

राम भजन के तुम हो रसिया, हनुमत मंगलकारी |
अर्चन वंदन करते तेरा दुनिया के नर नारी |
राम नाम जप के हनुमंता बने भगतन सरताज ||