दोहा : किस काम के यह हीरे मोती, जिस मे ना दिखे मेरे राम |
राम नहीं तो मेरे लिए है व्यर्थ स्वर्ग का धाम ||मन की आखों से मै देखूँ रूप सदा सियाराम का |
कभी ना सूना ना रहता आसन मेरे मन के धाम का ||राम चरण की धुल मिले तो तर जाये संसारी |
दो अक्षर के सुमिरन से ही दूर हो विपता सारी ||
धरती अम्बर गुण गाते है मेरे राम के नाम का ||हर काया मे राम की छाया, मूरख समझ ना पाया |
मन्दिर, पत्थर मे क्यों ढूंढे, तेरे मन मे समाया ||
जिस मे मेरे राम नहीं है, वो मेरे किस काम का ||दुखियो का दुःख हरने वाले भक्त की लाज बचाओ |
हंसी उड़ाने वालो को प्रभु चमत्कार दिखलाओ ||
मेरे मन के मन्दिर मे है मेरे प्रभु का धाम |
मेरे अंतर के आसन पर सदा विराजे राम ||
Category: Hanuman Bhajans
Duniya Chale Na Shree Ram Ke Bina Ram Ji Chale Na Hanuman Ke Bina
दुनिया चले ना श्री राम के बिना,
राम जी चले ना हनुमान के बिना।जब से रामायण पढ़ ली है, एक बात मैंने समझ ली है,
रावन मरे नी श्री राम के बिना, लंका जले ना हनुमान के बिना॥लक्षण का बचना मुश्किल था, कौन बूटी लाने के काबिल था,
लक्षण बचे ना श्री राम के बिना, बूटी मिले ना हनुमान के बिना॥सीता हरण की कहानी सुनो, बनवारी मेरी जुबानी सुनो,
वापिस मिला ना श्री राम के बिना, पता चले ना हनुमान के बिना॥बैठे सिंघासन पे श्री राम जी, चरणों में बैठे हैं हनुमान जी,
मुक्ति मिला ना श्री राम के बिना, भक्ति मिले ना हनुमान के बिना॥
Kalyug Mein Siddh Ho Dev Tumhi Hanuman Tumhara Kya Kehna
कलयुग मे सिद्ध हो देव तुम्ही हनुमान तुम्हारा क्या कहना ।
तेरी शक्ति का क्या कहना, तेरी भक्ति का क्या कहना1 सीता की खोज करी तुमने, तुम सात समुन्दर पार गये।
लंका को -किया शमशान प्रभु, बलवान तुम्हारा क्या कहना।
तेरी शक्ति का क्या कहना, तेरी भक्ति का क्या कहना2 जब लखन लाल को शक्ति लगी तुम घोलगिर पर्वत लाये,
लक्ष्मण के बचाये आ कर के तब प्राण तुम्हारा क्या कहना,
तेरी शक्ति का क्या कहना, तेरी भक्ति का क्या कहना3 तुम भक्त शिरोमनी हो जग मे तुम वीर शिरोमनी हो जग मे,
तेरे रोम रोम मे बसते हैं सिया राम तुम्हारा क्या कहना
Paar Na Lagoge Shree Ram Ke Bina Ram Na Milenge Hanuman Ke Bina
पार ना लगोगे श्री राम के बिना, राम ना मिलेगे हनुमान के बिना।
राम ना मिलेगे हनुमान के बिना, श्री राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना।वेदो ने पुराणो ने कह डाला, राम जी का साथी बजरंग बाला।
जीये हनुमान नही राम के बिना, राम भी रहे ना हनुमान के बिना।जग के जो पालन हारे है, उन्हे हनुमान बैड प्यारे है ।
कर लो सिफ़ारिश दाम के बिना, रास्ता ना मिलेगा हनुमान के बिना।जिनका भरोसा वीर हनुमान, उनका बिगड़ता नही कोई काम।
लक्खा कहे सुनो हनुमान के बिना, कुछ ना मिलेगा गुणगान के बिना
Suraj Ko Ugne Na Dunga Lakshman Ko Marne Na Dunga Ye Vada Tere Hanuman Ka
सूरज को उगने ना दूंगा
लक्ष्मण को मरने ना दूंगा
ये वादा तेरे हनुमान का-२सूरज के पास जाके पहले समझाऊंगा
मान जाए ठीक नहीं तो मुख में दबाऊंगा
छा जाए घोर अँधेरा
फिर होगा नहीं सवेरा
ये वादा तेरे हनुमानकाल का भी काल हूँ मैं नाम से डरेगा
बाँध लूँगा मौत फिर कोई ना मरेगा
मेरे रामजी उदास ना होना
मेरे रहते कभी ना रोना
ये वादा तेरे हनुमानब्रह्माजी के पास जाके बही खुलवाउंगा
आयु होगी छोटी तो फिर लम्बी करवाऊंगा
ब्रह्मा की कलम चलेगी
लक्ष्मण की उमर बढ़ेगी
ये वादा तेरे हनुमानबूंटीं की तो बात क्या पहाड़ ले के आऊंगा
रामजी के खातिर मैं तो कुछ भी कर जाऊँगा
अरे भक्त प्रभु मैं तेरा
कुछ रखिये भरोसा मेरा
ये वादा तेरे हनुमानदीजिये आशीर्वाद मैं तो बूंटीं लेने जाता हूँ
चुटकी बजाके मैं तो बूंटीं लेके आता हूँ
जो लखन के प्राण न लाऊँ
ना अंजनी पूत कहाऊँ
ये वादा तेरे हनुमान