दया थोड़ी सी कर दो ना,
मेरे दामन को भर दो ना,
लाल मैं भी तुम्हारा हूँ,
तो फिर क्यों बेसहारा हूँ
ओ श्याम मेरे श्याम,
प्रभु मुझ पे कृपा कर दे,
तू तो ममता की मूरत है,
मैं प्यासा हूँ तू सागर है,
मुझे तेरी ज़रूरत है
दया की बून्द बरसाओ,
मुझे ना और तरसाओ
लाल मैं भी तुम्हारा हूँ
तो फिर क्यों बेसहारा हूँ
दया थोड़ी सी कर दो ना,
मेरे दामन को भर दो ना।
सभी का बन गया मैं,
पर कोई मेरा न बन पाया
बड़ी ही आस लेकर के,
तुम्हारे दर पे मैं आया
तुम्ही तो हो मेरी हिम्मत,
तेरे बिन क्या मेरी कीमत
लाल मैं भी तुम्हारा हूँ,
तो फिर क्यों बेसहारा हूँ
दया थोड़ी सी कर दो ना,
मेरे दामन को भर दो ना।
मेरे हालात पे माधव,
हर कोई तंज कसता है
तड़पता देख कर मुझको,
ज़मान खूब हँसता है
ये दुनिया लाज की दुश्मन,
दुखाती है ये मेरा मन
लाल मैं भी तुम्हारा हूँ,
तो फिर क्यों बेसहारा हूँ
दया थोड़ी सी कर दो ना,
मेरे दामन को भर दो ना।
दुखों की रात है तो क्या,
सुख का सूरज भी निकलेगा
देख कर के मेरे आंसू,
श्याम तेरा दिल पिघलेगा
हलक पे जान है मेरी,
दया का दान दे दे रे
लाल मैं भी तुम्हारा हूँ
तो फिर क्यों बेसहारा हूँ
दया थोड़ी सी कर दो ना,
मेरे दामन को भर दो ना।
Latest Posts
खाटू श्याम भजन – सहारा तुझे श्याम देगा – Jab Tere Din Kuchh Thik Na Honge
जब तेरे दिन कुछ ठीक ना होंगे ,
अपने भी नज़दीक ना होंगे ,
तर्ज – गली में आज चाँद निकला
जब तेरे दिन कुछ ठीक ना होंगे ,
अपने भी नज़दीक ना होंगे ,
जब करेगा ना कोई तुझे याद,
जब करेगा ना कोई तुझे याद,
सहारा तुझे श्याम देगा ,
सहारा तुझे श्याम देगा ,
सहारा तुझे श्याम देगा ,
सच्चे दिल से लगाले फरियाद ,
सहारा तुझे श्याम देगा ,
जाएगी ना अरज़ बर्बाद ,
सहारा तुझे श्याम देगा ,
सच्चे दिल से लगाले फरियाद ,
सहारा तुझे श्याम देगा ,
सहारा तुझे श्याम देगा ,
सहारा तुझे श्याम देगा ,
सच्चे दिल से लगाले फरियाद ,
सहारा तुझे श्याम देगा ,
हाथ प्रभु का तेरे सर पर ,
आंच ना आएगी तेरे घर पर ,
हाथ प्रभु का तेरे सर पर ,
आंच ना आएगी तेरे घर पर ,
पूरी होगी तेरे भी मुराद ,
पूरी होगी तेरे भी मुराद ,
सहारा तुझे श्याम देगा ,
सहारा तुझे श्याम देगा ,
सहारा तुझे श्याम देगा ,
सच्चे दिल से लगाले फरियाद ,
सहारा तुझे श्याम देगा ,
करते हैं जो श्याम की भक्ति
उनको मुसीबत छू नहीं सकती ,
करते हैं जो श्याम की भक्ति ,
उनको मुसीबत छू नहीं सकती ,
तेरा जीवन करेगा आबाद ,
तेरा जीवन करेगा आबाद ,
सहारा तुझे श्याम देगा ,
सहारा तुझे श्याम देगा ,
सहारा तुझे श्याम देगा ,
सच्चे दिल से लगाले फरियाद ,
सहारा तुझे श्याम देगा ,
श्याम के रहते क्यों डरता है
माधव क्यों तू फिकर करता है ,
श्याम के रहते क्यों डरता है ,
माधव क्यों तू फिकर करता है ,
श्याम प्यारे की तू है औलाद
सहारा तुझे श्याम देगा ,
सहारा तुझे श्याम देगा ,
सहारा तुझे श्याम देगा ,
सहारा तुझे श्याम देगा ,
सच्चे दिल से लगाले फरियाद ,
सहारा तुझे श्याम देगा ,
जाएगी ना अरज़ बर्बाद ,
सहारा तुझे श्याम देगा ,
सच्चे दिल से लगाले फरियाद ,
सहारा तुझे श्याम देगा ,
सहारा तुझे श्याम देगा ,
सहारा तुझे श्याम देगा ,
सच्चे दिल से लगाले फरियाद ,
सहारा तुझे श्याम देगा ,
सहारा तुझे श्याम देगा
Thought Provoking Hindi Suvichar Shayari Wallpaper – Aaj Aag Hai Kal Hum Pani Ho Jayenge

Thought Provoking Hindi Suvichar Shayari Wallpaper
Aaj Aag Hai Kal Hum Pani Ho Jayenge,
Akhir Mein Sab Log Kahani Ho Jayenge,
आज आग है कल हम पानी हो जायेंगे,
आखिर में सब लोग कहानी हो जायेंगे.
-मनोज मुंतशिर
Hindi Anmol Suvichar Wallpaper – Umeed Suvichar – Prerak Motivational Hausla Dene Wali Soch Picture
हमेशा उम्मीद के साथ
जीवन को दिशा दें…
उम्मीद रखने वाले इंसान
लाख बार हारने के बाद
भी नहीं हारते हैं.
अनमोल सुविचार हिंदी में – सब कुछ सबको नही मिल सकता – Hindi Anmol Suvichar Wallpaper Quote Status Picture

Anmol Suvichar Hindi Wallpapers – अनमोल सुविचार हिंदी में…..
एक बेहतरीन जीवन जीने के लिए
यह स्वीकार करना जरूरी है कि
सब कुछ सबको नही मिल सकता