प्रसिद्ध शायरों द्वारा लिखी बचपन,बच्चे, बच्चों विषय पर चुनिंदा 50 हिंदी शेर जोकि 2 लाइन्स में लिखे गए है. बचपन को याद करना जब हम रोजमर्रा की ज़िन्दगी में लोगो के छलकपट, झूठ, बेईमानी, स्वार्थीपन से गुजर रहे होते है तो हम सभी को बचपन की बहुत याद आती है जो सच में छल कपट और बनावट से दूर और मासूमियत से भरा होता है. जब हम रिश्ते सँभालने और रोज़ी रोटी कमाने और ज़िन्दगी के उतार चढ़ाव से गुजर रहे होते है तो दिल करता है की काश हम फिर से बच्चे बन जाये और बचपन में वापस पहुंच जाएँ. गरीब बचपन जिसमें कई बार माँ बाप अपने बच्चों को ठीक से 2 समय का भोजन भी नहीं करा पाते और बच्चों को उनकी पसंद के खिलोने तक दिला पाने में असमर्थ होते है ये सब भी आपको इन शेरो शायरी में मिलेगा. बचपन शायरी हिंदी में, बच्चों पर शायरी, बचपन की याद शायरी, बच्चे शायरी, बच्चा शायरी, चाइल्डहुड शायरी, बचपना शायरी, हिंदी में चाइल्डहुड पोएट्री, बचपन सुविचार हिंदी में, हिंदी सुविचार बचपन, हिंदी सुविचार बच्चों पर, गरीब बचपन शायरी, प्रसिद्ध शायरों की बचपन शायरी, फेमस पोएट चाइल्डहुड हिंदी शायरी, मिस यू बचपन Shayari, मिसिंग यू चाइल्डहुड हिंदी पोएट्री :

कितना आसान था बचपन में सुलाना हम को
नींद आ जाती थी परियों की कहानी सुन कर
भारत भूषण पन्त
=#=#=#=#=#=#=#=#=#=#=#=#=#=#=#=#=#=#=
अजब क्या है जो नौ-ख़ेज़ों ने सब से पहले जानें दीं
कि ये बच्चे हैं इन को जल्द सो जाने की आदत है
शिबली नोमानी
=#=#=#=#=#=#=#=#=#=#=#=#=#=#=#=#=#=#=