Skip to content

जब टूटने लगे हौसले तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते,
ढूंढ़ लेना अंधेरों में मंजिल अपनी,
जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते।

मुझे वजह न दो हिन्दू या
मुसलमान होने कि,
मुझे तो सिर्फ तालीम चाहिए
एक “इंसान” होने की..

परेशानियों से भागना आसान होता है
हर मुश्किल ज़िन्दगी में एक इम्तिहान होता है
हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता ज़िन्दगी में
और मुश्किलों से लड़ने वाले के क़दमों में ही तो जहाँ होता है

सोच को अपनी ले जाओ उस शिखर पर,
ताकि उसके आगे सितारे भी झुक जाएं,
ना बनाओ अपने सफर
को किसी किश्ती का मोहताज,
चलो इस शान से कि तूफ़ान भी रुक जाएं

जब मुल्ला को मस्जिद में राम नजर आए,
जब पंडित को मंदिर में रहमान नजर आए,
सुरत ही बदल जाए इस दुनिया की अगर
इंसान को इंसान में इंसान नजर आए…